Advance Driver Assist System (ADAS) क्या होता है? ADAS System कैसे काम करता है?

क्या आप लोग ADAS System के बारे में जानते हैं? यदि नहीं तो आज हम आप लोगों को ADAS System क्या होता है? यह कैसे काम करता है? इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी हम आपको इस आर्टिक्ल में बताएँगे।

  1. Advance Driver Assist System या ADAS आजकल की नयी Generation वाली Cars में प्रयोग होने वाली बहुत ही महत्वपूर्ण Technology है, ADAS Technology Cars  को सुरक्षित रखने का कार्य करती है।
  2. इस Technology के आने से वाहनों में दुर्घटना होने की संभावना बहुत ही कम हो जाती है। यह रडार तकनीक पर कार्य करता है ।
  3. आजकल के लोग अपनी सुरक्षा को लेकर बहुत सतर्क हो गए हैं, तो वह वही वाहन खरीदते हैं जिसमे ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा को लेकर सावधानियाँ बरतीं गईं हों ।
  4. ADAS Technology वाहन को सड़क की कई दुर्घटनाओं के होने से बचाता है। इसमें कई Technology कार्य करतीं हैं जिससे की यह पता चलता है आसपास चलते हुए वाहन, पैदल चलते हुए लोग ,गाड़ी के आगे कौन सा वाहन चल रहा है और कितनी स्पीड से चल रहा है, जिसकी पूरी जानकारी ADAS द्वारा ड्राईवर को गाड़ी की स्क्रीन पर मिलती रहती है।

ADAS किन किन चीजों से मिलकर बना है?

ADAS कई चीजों से मिलकर बना होता है, इसके अंतर्गत कुछ बिन्दु होते हैं जो की नीचे की ओर दिये गए हैं, तो जानते हैं उनके बारे में –

1. Cruise Control क्या होता है?

यह IoT सिस्टम के अंतर्गत आता है तथा यह एक Intelligent System है, जिसमे यह होता है की रोड के अनुसार हम अपनी गाड़ी में कुछ स्पीड सिलैक्ट करके गाड़ी को Cruise कर देते हैं जिससे की वह गाड़ी उस स्पीड से आगे नहीं जाती है तथा जब कोई वाहन गाड़ी के सामने आ जाता है तो ADAS के माध्यम से गाड़ी मे औटोमेटिक ही ब्रेक लगकर गाड़ी धीरे हो जाती है । इस सिस्टम का संबंध सीधा गाड़ी के इंजन से होता है तथा रडार तकनीक का भी इस्तेमाल होता है ।

2. Lane Departure Warning क्या होती है?

यह Warning अलर्ट तब देती है जब किसी भी वाहन का चालक सोने की स्थिति मे आ जाता है तो कार मे आगे की ओर कैमरा और सेन्सर लगा होता है जिससे उस गाड़ी को यह पता चलता रहता है की गाड़ी अपनी लेन से दूसरी लेन में जाने पर गाड़ी औटोमेटिक ही साइड मे आकार रुक जाती है तथा चालक को अलर्ट मैसेज मिल जाता है ।

3. Forward Collision Warning System क्या होता है?

जब किसी समय चालक का ध्यान गाड़ी की तरफ नहीं होता है तब ये Technology होने वाली दुर्घटना को पहले ही जान लेता है तथा चालक को इसकी जानकारी देता है। आजकल की गाड़ियों में रडार सिस्टम कार्य करता है। यदि चालक को सिग्नल मिलने की बाद भी गाड़ी नहीं रुकती है तो ADAS तथा Radar System ऑटोमैटिक ही गाड़ी को साइड में रोक देता है ।

Laser Technology भी ADAS के अन्तर्गत आती  है, लेसर तकनीक की मदद से  गाड़ी से आगे चल रहे वाहन की स्पीड कम या अधिक होने पर यह सिस्टम भी Action में आ जाता है तथा सुविधानुसार अपनी स्पीड एडजस्ट करता है।

4. Tyre Pressure Monitoring System या TPMS क्या होता है?

टायर के फट जाने से हमारे भारत देश में बहुत बड़ी संख्या मे दुर्घटनाएँ होती रहती हैं तो हम Technology की मदद से दुर्घटनाओं को बहुत हद तक कम कर सकते हैं। इस Technology की मदद से गाड़ी चलते वक़्त जब गाड़ी के टायर गरम हो जाते हैं तथा उनका प्रैशर बढ़ जाता है तो यह सिस्टम उसकी जानकारी बहुत ही शीघ्र चालक तक पहुंचा देता है। आने वाले समय में Government की तरफ से इसको पूर्णतया अनिवार्य किया जाने वाला है।

Also read: AWD (All Wheel Drive) और 4WD (4 Wheel Drive) में क्या अन्तर होता है?

5. Parking Assist System क्या होता है?

यह सिस्टम भी एक ADAS technology का ही एक हिस्सा होता है। कुछ गाडियाँ जैसे BMW 5 Series , KIA EV6 तथा Mercedes –Benz C-Class ,जैसी अन्य और कई गाड़ियों में भी यह सिस्टम पाया जाता है। इसमे गाड़ी के अगले बम्पर तथा पिछले बम्पर पर कई सारे सेंसर्स लगे होते हैं जो गाड़ी को पार्क करते समय चालक को सूचित करते रहते हैं कि कोई चीज़ गाड़ी के नजदीक आ रही है। इस सिस्टम कि मदद दे ड्राईवर को किसी दूसरे व्यक्ति का सहारा नहीं लेना पड़ता है तथा इससे गाड़ी पार्क करना आसान हो गया है ।

Conclusion

इस आर्टिक्ल में आपने पढ़ा कि ADAS System क्या होता है तथा यह कैसे कार्य करता है। इसके अंतर्गत कौन कौन सी तकनीकियाँ आतीं हैं तथा वो किस प्रकार से किसी भी व्यक्ति को गाड़ी चलाने में किस किस प्रकार से मदद करती है। इसी तरह की और जानकारियों को जानने के लिए CarsJankari वैबसाइट पर पढ़ते रहें।
अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं तथा अपने दोस्तों तक शेयर कर सकते हैं ।