Hybrid Car क्या होती हैं? Hybrid Car में तकनीकों के प्रकार

पीड़ी दर पीड़ी के हिसाब से गाड़ियाँ भी हर साल में कुछ नयी नयी तकनीकों के साथ बाज़ार में आती रहती हैं। पहले गाड़ियाँ डीजल पेट्रोल के माध्यम से ही चलती थीं लेकिन आज के जीवन में गाड़ियाँ Electric तथा Hybrid तकनीकों से बनी हुई आ गयी हैं तो ऐसे में उपभोक्ता कन्फ्युज रहता है की उसको हाइब्रिड गाड़ी या इलैक्ट्रिक गाड़ी में से किसको लेना चाहिए। इस आर्टिक्ल में हम आपको हाइब्रिड गाड़ी की पूरी जानकारी देंगे।

दरअसल हाइब्रिड कार फ्युल इंजन और इलैक्ट्रिक इंजन से चलने वाली कार का मिला जुला रूप ही होता है। हाइब्रिड कार कई तरह की होतीं हैं। कुछ हाइब्रिड कार पूरी तरह से इलैक्ट्रिक मोटर पर चलती हैं, कुछ फ्युल इंजन पर चलती हैं और कई कारें ऐसी होती हैं जो दोनों चीजें एक साथ इस्तेमाल करती हैं।

Hybrid Cars क्या होतीं है? Hybrid Cars में तकनीकों के कुछ प्रकार

Hybrid Car

Hybrid Cars में एक हाइ वोल्टेज पैक दिया होता है जो फ्युल की खपत को कम करता है जिससे कार को एक अच्छा माइलेज मिलता है। वहीं कुछ Hybrid Car में फ्युल इंजन का इस्तेमाल बैटरी को चार्ज करने एवं मेंटेन रखने के लिए किया जाता है।

Series Hybrid

जो कार Series Hybrid सिद्धान्त पर कार्य करती है उनमें पूरा इलैक्ट्रिक मोटर पर होता है और इनमें फ्युल इंजन और व्हील के बीच कोई जुड़ाव नहीं होता है। इसमें फ्युल इंजन केवल बैटरी को चार्ज करने के लिए किया जाता था तथा इसमें फ्युल इंजन के काम करने पर कार में वाइब्रेशन कम होता है। BMW i3 हाइब्रिड कार में Series Hybrid डिज़ाइन का इस्तेमाल किया जाता है।

Parallel Hybrid

कार कंपनियाँ Hybrid कार बनाने में सबसे ज्यादा इसी सिद्धान्त का इस्तेमाल करती हैं। इसमें इलैक्ट्रिक मोटर और फ्युल इंजन एक कॉमन ट्रांसमिशन से जुड़े रहते हैं। इस डिज़ाइन में हाइब्रिड कार का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक, मेनुयल, या CVT हो सकता है। Parallel Hybrid इस्तेमाल करने वाले ब्रांड्स – Toyota, Hyundai, Kia, Ford, Honda, Nissan इत्यादि।

Also Read: Bharat ki Sabse Sasti Cars 2023 में

Plug-in-Hybrid

यह डिज़ाइन पारंपरिक Hybrid Car के Concept से प्रेरित है। इसमें इलैक्ट्रिक कार की तरह ही एक बैटरी पैक लगा होता है जो की बाहर लगे साकिट से चार्ज किया जाता है। उपभोक्ता को घर, ऑफिस या चार्ज स्टेशन पर बैटरी को चार्ज करना पड़ता है। ये गाड़ियाँ 25 से 90 किलोमीटर तक की रेंज देती हैं। Chrysler Pacifica एक अच्छी Plug-in-Hybrid कार है।

Mild Hybrid

Mild Hybrid में Electric Motor कार के फ्युल इंजन की मदद करने के लिए होता है। इससे कार की Fuel Economy और Performance बेहतर होती है। फुल Hybrid कार की तुलना में यह फ्युल की बचत कम करती है।

Conclusion

Hybrid Car के बारे में पूरी जानकारी उपरोक्त Article में बताई गयी है जिससे आपको एक हाइब्रिड कार खरीदने में मदद मिलेगी। यदि आपको यह आर्टिक्ल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों तक शेअर कर सकते हैं। इसी तरह की और भी गाड़ियों के बारे में जानकारियाँ CarsJankari साइट पर दी गयी हैं।
धन्यवाद!