सनरूफ़ क्या होती है? मूनरूफ़ क्या होती है? What is Sunroof? What is Moonroof? in Hindi

दिन प्रतिदिन की बढ़ती हुई तकनीकों वाली इस दैनिक जीवन में गाड़ियाँ भी एडवांस हो गईं हैं। आजकल गाड़ियों में सनरूफ़ वाला फीचर आता है तथा लोगों में इसका बहुत ही ज्यादा क्रेज देखने को मिलता है। सनरूफ़ के साथ साथ एक ऐसा ही फीचर गाड़ियों में सनरूफ़ की जगह लगा होता है जो की होता है मूनरूफ़, सनरूफ़ क्या होती है? मूनरूफ़ क्या होती है? ऐसे ही कुछ लोगों के प्रश्न होते है जिनका उत्तर हम आज इस आर्टिक्ल के माध्यम से देने वाले हैं।

सनरूफ़ क्या होती है? What is Sunroof?

सनरूफ़ कार के छत में लगी हुई एक तकनीक होती है जो कार में मूवेबल पैनल की सहायता से जुड़ी हुई होती है। जिसे हम टिल्ट या स्लाइड करके खोल सकते हैं। अगर साफ शब्दों में कहें तो यह कार की छत पर एक खिड़की की तरह लगी हुई होती है। सनरूफ़ दो प्रकार की होती है – Manual, और Electric.
Manual सनरूफ़ को हमको हाथों के द्वारा ही खोलना तथा बंद करना पड़ता है लेकिन Electric सनरूफ़ को खोलने तथा बंद करने के लिए हमको कार के Interior में एक बटन दिया हुआ होता है। आजकल ज़्यादातर गाड़ियों में इलैक्ट्रिक सनरूफ़ का ही फीचर आ रहा है तथा कई गाड़ियों में Voice Command Sunroof भी आती है। सनरूफ़ का एक और प्रकार होता है जो की आजकल की गाड़ियों में काफी ट्रेंडिंग में चल रहा है जो की है Panoramic सनरूफ़। यह सनरूफ़ देखने में काफी बड़ी होती है जो आगे तथा पीछे दोनों की सीट्स को कवर करती है।
Panoramic Sunroof में पीछे का ग्लास के पैनल वाला हिस्सा फिक्स होता है और इसको खोलने पर आगे वाले पैनल का हिस्सा पीछे की ओर स्लाइड होता है। आजकल बहुत सारी गाड़ियों में panoramic सनरूफ़ वाला फीचर दिया जाता है। जैसे – XUV 700, Tata Harrior इत्यादि।

मूनरूफ़ क्या होती है? What is Moonroof?

Moonroof Image

मूनरूफ गाड़ी में एकदम फ़िक्स्ड होती है जिसको हम अपनी इच्छानुसार खोल या बंद नहीं कर सकते हैं। इसमें सनरूफ़ की तरह ही पारदर्शी पैनल लगे हुए होते हैं। यदि आपकी गाड़ी में मूनरूफ़ है तथा सीधी धूप आप पर पड़ रही है तो आप सनब्लाइंड का उपयोग कर सकते हैं। यह फीचर भारत में सिर्फ Range Rover Evoque गाड़ी में ही दिया गया है।

सनरूफ़ के फायदे क्या होते हैं?

सनरूफ़ का सबसे बड़ा फायदा यह होता है की इसकी मदद से हम गर्मी के मौसम में गाड़ी के अंदर की गरम हवा को कुछ ही समय में बाहर निकाल सकते हैं। यह कार्य हम कार की खिड़कियों को खोलकर भी कर सकते हैं लेकिन सनरूफ़ के ऊपर होने के कारण गरम हवा इसके द्वारा जल्दी बाहर निकलती है।
सनरूफ़ के कारण कार के केबिन में हमको ताज़ा हवा मिलती है एवं खुलेपन का भी अहसास होता है।
सनरूफ़ का एक यह भी फाइदा होता है कि इसका उपयोग हम केबिन में हवा का संतुलन बनाए रखने के लिए करते हैं। यह कार्य हम खिड़कियों को खोलकर भी कर सकते हैं लेकिन खिड़कियों को खोलकर विंड ब्लास्ट ज्यादा होता है।

Also read: भारत में चलने वाली 10 सबसे सही और अच्छी Electric Cars

सनरूफ़ से नुकसान क्या होते हैं?

सनरूफ़ गाड़ी के और हिस्सों के मुक़ाबले काफी कमजोर होती है जो कभी गाड़ी पलटने या दुर्घटना के समय में आपको और आपकी गाड़ी दोनों को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती है।
सनरूफ़ का फीचर देने के लिए कार निर्माता कंपनियों को सीलिंग को थोड़ा नीचा रखना पड़ता है जिससे कि केबिन में हेडरूम स्पेस कुछ कम हो जाता है।
कभी कभी कार निर्माता कंपनियों को सनरूफ़ को फिट करते समय थोड़ी गलतियों के कारण रबड़ ठीक तरह से नहीं लग पाती है जो कि बरसात के समय में बहुत दिक्कत देती है। कभी कभी तो इससे केविन में पानी आने लगता है।

Also Read: Advantages and Disadvantages of Sunroof In Hindi

मूनरूफ़ के फायदे क्या होते हैं?

मूनरूफ़ वाला फीचर जिस भी गाड़ी में दिया होता है उस गाड़ी के साथ कभी घूमने जाने पर बहुत ही अच्छा महसूस होता है। इस फीचर वाली गाड़ी में बरसात के समय में घूमने पर बहुत अच्छा लगता है।

Conclusion

इस आर्टिक्ल में हमने आप लोगों को सनरूफ़ तथा मूनरूफ़ क्या होतीं हैं? सनरूफ़ तथा मूनरूफ के फायदे इत्यादि के बारे में अच्छी तरह से बताया है। ऐसी कई और महत्वपूर्ण तकनीकों वाली सूचनाएँ CarsJankari  वैबसाइट पर उपलब्ध हैं। अगर आपको यह आर्टिक्ल पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों तक शेअर जरूर करें।
धन्यवाद !