सेडान, हैचबैक और एसयूवी गाड़ियों में क्या अंतर है? Difference between Sedan Vs Hatchback Vs SUV Cars in Hindi

Difference Between Hatchback, Sedan and SUV in Hindi? क्या आप हैचबैक, SUV और Sedan गाड़ियों के बीच में अंतरों को जानते हैं? यदि नहीं तो CarsJankari आपको इस आर्टिक्ल में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान कर रहा है।

आजकल की जिन्दगी में कार एक इस्तेमाल की बहुत ही उपयोगी चीज बन गई है। अगर हमको कहीं भी बिना किसी परेशानी के पहुँचना है तो हमको कार का ही सहारा लेना पड़ता है क्योंकि ये हमको हमारे घर से हमें जहां तक पहुँचना है तो ये हमे वहाँ तक बिना किसी परेशानी के द्वारा ले जाने का कार्य करती है।

अब बात करते हैं गाड़ी को खरीदने के बारे में।

यदि हम जब भी कहीं किसी भी सोरूम में गाड़ी को खरीदने के लिए जाते हैं तो हमको गाड़ियों के कई तरह के नाम सुनाई देते हैं तथा हमको कई तरह की गाड़ियाँ दिखाई जाती हैं जिनमे से हमको गाड़ी के Model को Select करना होता है कि आपके लिए कौन सी गाड़ी Best है तथा उसमें कौन-कौन से और कैसे Features होने चाहिए तो इसका चयन हमारे लिए करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। तो इसलिए हम आज आपके लिए SUV (Sport Utility Vehicle), Sedan तथा Hatchback के बीच में अन्तर को लेकर आए हैं जिसमे आपको इन तीनों के बारे में महत्वपूर्ण अन्तरों के बारे में जानकारी प्राप्त होगी। इस Article को पढ़ने तथा समझने के बाद आपको गाड़ियों को खरीदते समय Select करने में मदद प्रदान होगी।

SUV, Sedan और Hatchback गाड़ियों को खरीदने का मुख्य उद्देश्य क्या होता है?

अब बात करते हैं आपके गाड़ी खरीदने के उद्देश्य के बारे में।

यदि आप किसी भी शोरूम में गाड़ी को खरीदने के लिए जा रहे हैं और आपके घर पर गाड़ी को पार्क करने के लिए पर्याप्त जगह है या थोड़ी कम जगह है तथा आप गाड़ी का उपयोग रोज या कभी कभी उपयोग करने ( जैसे- Office जाना, School जाना etc.) के लिए खरीदनी है और उसका माइलेज भी अच्छा हो तथा वह भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में या Traffic में भी दिक्कत न दे तो आपके लिए Hatchback गाड़ियाँ एकदम Perfect साबित होतीं हैं।

यदि आपके पास गाड़ी को पार्क करने कि पर्याप्त जगह है तथा आप रोज या कभी कभी भी कहीं अकेले यात्रा करना पसंद करते हैं या दोस्तों के साथ कहीं Party बगैरा करना या शादी में जाना पसंद करते हैं तथा आपके पास गाड़ी को Purchase करने के लिए पर्याप्त मात्रा में Amount है तो आपके लिए Sedan गाड़ियाँ एकदम Perfect होती हैं।

यदि आपके पास गाड़ी को पार्क करने कि जगह भी पर्याप्त है तथा Purchase करने के लिए Amount भी पर्याप्त है तथा आप अपनी पूरे परिवार के साथ कही भी जाना चाहते हैं तो SUV गाड़ियाँ आपके लिए बहुत अच्छी होती हैं।

SUV Cars क्या होतीं हैं? What is a SUV Cars?

SUV गाड़ियों कि कीमत 10 लाख से शुरू होकर करोड़ों तक में होती हैं। SUV Cars सुरक्षा को लेकर बहुत अच्छी होती हैं तथा यह गाड़ियाँ बड़ी Size की होती हैं तथा इनमें Ground Clearance भी बहुत अच्छा होता है। इन गाड़ियों में अधिकतम ठीक तरह से बिना किसी दिक्कत के 7 लोग आराम से बैठ जाते हैं क्योंकि ये गाड़ियाँ ज़्यादातर 7 सीटर ही होती हैं। इन गाड़ियों को गाँव एवं कच्चे रस्तों पर ले जाना आसान होता है क्योंकि ये हर जगह आराम से चली जातीं हैं।

Sedan Cars क्या होतीं हैं? What is a Sedan Cars?

Sedan गाड़ियों कि कीमत 10 लाख से शुरू होकर करोड़ों तक में होती हैं। Sedan Cars सुरक्षा को लेकर बहुत अच्छी होती हैं तथा यह गाड़ियाँ छोटे Size की होती हैं तथा इनमें Ground Clearance बहुत कम होता है। इन गाड़ियों में अधिकतम ठीक तरह से बिना किसी दिक्कत के 5 लोग आराम से बैठ जाते हैं क्योंकि ये गाड़ियाँ ज़्यादातर 5 सीटर ही होती हैं।

Also Read: Hydraulic Torque Converter क्या होता  है?

Hatchback Cars क्या होतीं हैं? What is a Hatchback Cars?

Hatchback गाड़ियों कि कीमत 5 लाख से शुरू होकर करोड़ों तक में होती हैं। Hatchback Cars सुरक्षा को लेकर ठीक होती हैं तथा यह गाड़ियाँ छोटे Size की होती हैं तथा इनमें Ground Clearance भी ठीक ठीक होता है। इन गाड़ियों में अधिकतम ठीक तरह से बिना किसी दिक्कत के 5 लोग आराम से बैठ जाते हैं क्योंकि ये गाड़ियाँ ज़्यादातर 5 सीटर ही होती हैं।

Conclusion

इस आर्टिक्ल में हमने आप लोगों को सेडान, हैचबैक और एसयूवी में अन्तर को अच्छे तरह से समझाया है। यदि इस आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद यदि इसमें दी गयी जानकारी पसंद आई हो तो इसी तरह की और बहुत सी जानकारियाँ CarsJankari.in वैबसाइट पर दी गईं हैं। यदि आप लोगों को यह आर्टिक्ल पसंद आया हो तो इसको शेअर करने की कृपा करें।

धन्यवाद !