SUV, XUV तथा TUV के बीच में क्या अंतर होता है?

कई बार ऐसा होता है कि गाड़ी को खरीदते समय हम लोगों को पता नहीं होता है कि कौन सी गाड़ी हमारे लिए अच्छी रहेगी और हमको SUV, XUV और TUV आदि गाड़ियों के बारे में कन्फ्युज रहते हैं। इस आर्टिक्ल में हम आपको SUV, XUV तथा TUV के बारे में कुछ ऐसे अंतर को बताएँगे जो ज़्यादातर लोगों को नहीं पता होता है जिससे कि हम लोगों को गाड़ी को खरीदते समय कोई दिक्कत न हो।
SUV, XUV तथा TUV में अंतर निम्नलिखित है –

Sr.No SUV XUV TUV
1. SUV का मतलब Sports Utility Vehicle होता है । XUV का मतलब Crossover Utility Vehicle होता है । TUV का मतलब Tough Utility Vehicle होता है ।
2. इनकी Build Quality काफी मजबूत होती है । यह गाड़ियाँ SUV के अन्तर्गत आतीं हैं तथा इनकी भी  Build Quality काफी मजबूत होती है । इनको हम मिनी SUV भी बोल सकते हैं तथा इनकी Build Quality भी काफी  मजबूत होती है ।
3. SUV गाड़ियों का Ground Clearance बहुत अच्छा होता है । XUV गाड़ियों का Ground Clearance भी अच्छा होता है । इनका ग्राउन्ड क्लियरेंस SUV से कम तथा XUV से थोड़ा ज्यादा होता है ।
4. यह गाड़ियाँ ऑफ रोड होने पर भी अच्छी तरह से कार्य करती रहतीं हैं तथा कहीं भी फसतीं नहीं हैं । यह गाड़ियाँ ऑफ रोड होने पर अच्छा परफॉर्मेंस देतीं हैं लेकिन इनको ऑफ रोडिंग के लिए नहीं बनाया जाता हैं। ये गाड़ियाँ भी ऑफ रोडिंग के लिए नहीं बनायीं जातीं हैं ये सिर्फ टूरिस्ट पर्पस के लिए ही बनाई जातीं हैं ।
5.

 

इन गाड़ियों मे हमको 4*4 तथा 4*2 जैसे ऑप्शन भी कुछ गाड़ियों मे देखने को मिल जाता है जो कि ऑफ रोडिंग के लिए सबसे जरूरी होता है । इन गाड़ियों मे हल्के एंजन लगे होते हैं लगभग 1500cc से 2000cc तक के एंजन लगे होते हैं जो कि Highways पर काफी अच्छी  परफॉर्मेंस देतीं हैं इसलिए ही इनका माइलेज बहुत अच्छा हैं । TUV गाड़ियों मे भी एंजन 1000cc से 2000cc तक का लगा होता है जिससे ये ज्यादा ऑफ रोडिंग के लिए इस्तेमाल कम होता है ।
6. SUV गाड़ियाँ मे बड़ा इंजन लगा होने के कारण ये बर्फीले तथा रेतीले स्थानो से भी निकालने मे सक्षम होता है । इन गाड़ियों मे बॉडी रोल कम से कम देखने  को मिलता है तथा ये गाड़ियाँ ऑफ रोडिंग के लिए नहीं होती हैं । इन गाड़ियों का माइलेज काफी अच्छा होता है लेकिन इनमे बॉडी रोल बहुत अधिक होता है तथा अधिक रफ्तार मे गाड़ी को मोड़ने पर गाड़ी पलट भी जाती है ।
7. SUV गाड़ियों को लगभग हर कंपनी बनाती है तथा अपनी गाड़ियो को बाज़ार मे प्रदर्शित करती है । XUV गाड़ियों को ज़्यादातर भारत कि Mahindra कंपनी बनाती है । TUV गाड़ियों को भी भारत कि कंपनी Mahindra बनाती है और कोई कंपनी TUV गाड़ियो को नहीं बनातीं है ।
8. उदाहरण – Mahindra Thar, Ford Endeavour, Fortuner etc. उदाहरण – Kia Seltos, XUV 700, Hyundai Creta, Renault Duster etc. उदाहरण – TUV 300, TUV 500 etc.

Conclusion

इस आर्टिक्ल में आपने SUV, XUV तथा TUV के बीच में अंतर को पढ़ा होगा। इस तरह की और जानकारियों को जानने के लिए CarsJankari Site को देखते रहें। इस आर्टिक्ल में हमने SUV, XUV और TUV गाड़ियो के बारे में बहुत अच्छे से बताने कि कोशिश कि है। आशा करता हूँ आप लोगों को हमारा यह आर्टिक्ल पसंद आया होगा।

यदि आपको यह आर्टिक्ल पसंद आया हो तो इसको आप अपने दोस्तों तक share कर सकते हैं।

धन्यवाद!