भारत में चलने वाली 10 सबसे सही और अच्छी Electric Cars

जैसा की हम जानते हैं की आज की इस दौर में लोग पेट्रोल और डीजल की बढ़ती हुई कीमतों से बचने के लिए Electric Vehicles की तरफ बढ़ रहें हैं। इलैक्ट्रिक वाहन लोगो के pockets को भी खाली होने से बचाता है। इलैक्ट्रिक वाहनों का आजकल हर जगह बहुत बोलबाला है। परंतु जब लोग इलैक्ट्रिक वाहन को खरीदने की सोचते हैं तो उनके दिमाग में बहुत से प्रश्न उठते हैं जैसे की भारत की सबसे सस्ती इलैक्ट्रिक कार कौन सी है? इलैक्ट्रिक कार में और पेट्रोल-डीजल की कार में कीमत का अंतर, इत्यादि। इन सभी प्रश्नो के उत्तर को मैंने इस आर्टिक्ल में बताया हुया है। तो चलिये हम एक-एक कर इन सभी Electric Cars के Features और उनकी कीमतों के बारे में पढ़ते हैं।

MG Comet EV

MG Comet EV

  1. Battery Capacity – इस कार में आपको 17.3kwh की Battery Capacity मिलती है।
  2. Driving Range – यह कार एक बार फुल चार्जिंग में 230km तक चल जाती है।
  3. Power – इस कार में 41.42Bhp तक की पावर दी गयी है।
  4. Charging Time – यह कार 7 घंटे में शून्य से 100 तक चार्ज हो जाती है।
  5. Boot Space – इस कार में पीछे की सीटों को फ़ोल्ड करने के बाद 308L तक का बूट स्पेस मिलता है।
  6. Transmission – यह कार सिर्फ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में ही आती है, Rear व्हील ड्राइव के साथ।
  7. Variants – इस कार में आपको सिर्फ तीन तरह के Variants देखने को मिलते हैं– Pace, Play और Plush.
  8. Security and Feature – इस कार में आपको दो Front Airbag, ABS और EBD, Rear Parking कैमरा, Front Parking Sensor, Apple Car Play और Android Auto भी देखने को मिलता है।
  9. Price – यह कार आपको 7.98 से 9.98 Lakh के बीच के वजट में मिल मिल जाती है।

Tata Tiago EV

Tata Tiago EV

  1. Battery Capacity – इस कार में आपको 19.2kwh की Battery Capacity मिलती है।
  2. Driving Range – यह कार एक बार फुल चार्जिंग में 250km तक चल जाती है।
  3. Power – इस कार में 60.34 से 73.75Bhp तक की पावर दी गयी है।
  4. Charging Time – यह कार 2.6 घंटे में शून्य से 100 तक चार्ज हो जाती है।
  5. Boot Space – इस कार में 240L तक का बूट स्पेस मिलता है।
  6. Transmission – यह कार सिर्फ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में ही आती है, Front व्हील ड्राइव के साथ।
  7. Variants – इस कार में आपको सिर्फ चार तरह के Variants देखने को मिलते हैं– XE, XT, XZ+ और XZ+ Lux.
  8. Security and Feature – इस कार में आपको Dual front airbags, Tyre pressure monitoring System (TPMS), ABS with EBD और एक rear-view camera इत्यादि Option मिल जाते हैं।
  9. Price – यह कार आपको 8.69 से 12.04 Lakh के बीच के वजट में मिल मिल जाती है।

Mahindra E Verito

Mahindra E Verito

  1. Battery Capacity – इस कार में आपको 288ah Lithium ion की Battery Capacity मिलती है।
  2. Driving Range – यह कार एक बार फुल चार्जिंग में 110km तक चल जाती है।
  3. Power – इस कार में 41.57Bhp तक की पावर दी गयी है।
  4. Charging Time – यह कार 11 घंटे 30 मिनट में शून्य से 100 तक चार्ज हो जाती है।
  5. Boot Space – इस कार में पीछे की सीटों को फ़ोल्ड करने के बाद 510L तक का बूट स्पेस मिलता है।
  6. Transmission – यह कार सिर्फ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में ही आती है।
  7. Variants – इस कार में आपको सिर्फ दो तरह के Variants देखने को मिलते हैं– E Verito D2 और E Verito D6.
  8. Security and Feature – इस कार में आपको एक Front Airbag, देखने को मिलता है।
  9. Price – यह कार आपको 9.13 से 9.46 Lakh के बीच के वजट में मिल मिल जाती है।

Tata Tigor EV

Tata Tigor EV

  1. Battery Capacity – इस कार में आपको 26kwh की Battery Capacity मिलती है।
  2. Driving Range – यह कार एक बार फुल चार्जिंग में 315km तक चल जाती है।
  3. Power – इस कार में 73.75Bhp तक की पावर दी गयी है।
  4. Charging Time – यह कार 7.5 घंटे में शून्य से 100 तक चार्ज हो जाती है।
  5. Boot Space – इस कार में 316L तक का बूट स्पेस मिलता है।
  6. Transmission – यह कार सिर्फ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में ही आती है।
  7. Variants – इस कार में आपको सिर्फ चार तरह के Variants देखने को मिलते हैं– XE, XT, XZ+ और XZ+ Lux.
  8. Security and Feature – इस कार में आपको दो Front Airbag, ABS और EBD, Rear Parking कैमरा, Front Parking Sensor, Cruise control, Auto AC, Height-adjustable driver seat भी देखने को मिलता है।
  9. Price – यह कार आपको 12.49 से 13.75 Lakh के बीच के वजट में मिल मिल जाती है।

Mahindra XUV 400 EV

Mahindra XUV 400 EV

  1. Battery Capacity – इस कार में आपको 34.5kwh की Battery Capacity मिलती है।
  2. Driving Range – यह कार एक बार फुल चार्जिंग में 375km तक चल जाती है।
  3. Power – इस कार में 147.51Bhp तक की पावर दी गयी है।
  4. Charging Time – यह कार 7.2kw के AC चार्जर से 6.5 घंटे में शून्य से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।
  5. Boot Space – इस कार में पीछे की सीटों को फ़ोल्ड करने के बाद 378L तक का बूट स्पेस मिलता है।
  6. Transmission – यह कार सिर्फ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में ही आती है।
  7. Variants – इस कार में आपको सिर्फ दो तरह के Variants देखने को मिलते हैं– EC, EL.
  8. Security and Feature – इस कार में आपको दो Six Airbag, ABS और EBD, Rear Parking कैमरा, Rear Parking Sensor, Single Sunroof देखने को मिलता है।
  9. Price – यह कार आपको 15.99 से 18.99 Lakh के बीच के वजट में मिल मिल जाती है।

Tata Nexon EV Max

Tata Nexon EV Max

  1. Battery Capacity – इस कार में आपको 40.5 kwh की Battery Capacity मिलती है।
  2. Driving Range – यह कार एक बार फुल चार्जिंग में 453km तक चल जाती है।
  3. Power – इस कार में 141.04 Bhp तक की पावर दी गयी है।
  4. Charging Time – यह कार 15 घंटे में शून्य से 100 तक चार्ज हो जाती है।
  5. Boot Space – इस कार में 350L तक का बूट स्पेस मिलता है।
  6. Transmission – यह कार सिर्फ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में ही आती है फ्रंट व्हील ड्राइव के साथ।
  7. Variants – इस कार में आपको सिर्फ तीन तरह के Variants देखने को मिलते हैं– XM, XZ+ and XZ+ Lux.
  8. Security and Feature – इस कार में आपको दो Front Airbag, ABS और EBD, Air purifier और एक wireless phone charger भी देखने को मिलता है।
  9. Price – यह कार आपको 16.49 से 19.54 Lakh के बीच के वजट में मिल मिल जाती है।

Tata Nexon EV Prime

Tata Nexon EV Prime

  1. Battery Capacity – इस कार में आपको 30.2kwh की Battery Capacity मिलती है।
  2. Driving Range – यह कार एक बार फुल चार्जिंग में 312km तक चल जाती है।
  3. Power – इस कार में 127.0Bhp तक की पावर दी गयी है।
  4. Charging Time – यह कार 1 घंटे में फास्ट चार्जर के द्वारा शून्य से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।
  5. Boot Space – इस कार में 350L तक का बूट स्पेस मिलता है।
  6. Transmission – यह कार सिर्फ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में ही आती है फ्रंट व्हील ड्राइव के साथ।
  7. Variants – इस कार में आपको सिर्फ तीन तरह के Variants देखने को मिलते हैं– XM, XZ+ और XZ+ Lux.
  8. Security and Feature – इस कार में आपको दो Front Airbag, ABS और EBD, 7-Inch Touchscreen Infotainment system, Single Sunroof और Android Auto भी देखने को मिलता है।
  9. Price – यह कार आपको 17.49 से 19.54 Lakh के बीच के वजट में मिल मिल जाती है।

MG ZS EV

MG ZS EV

  1. Battery Capacity – इस कार में आपको 50.3kwh की Battery Capacity मिलती है।
  2. Driving Range – यह कार एक बार फुल चार्जिंग में 461km तक चल जाती है।
  3. Power – इस कार में 174.33 Bhp तक की पावर दी गयी है।
  4. Charging Time – यह कार 8.5 से 9 घंटे में शून्य से 100 तक चार्ज हो जाती है।
  5. Boot Space – इस कार में 470L तक का बूट स्पेस मिलता है।
  6. Transmission – यह कार सिर्फ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में ही आती है फ्रंट व्हील ड्राइव के साथ।
  7. Variants – इस कार में आपको सिर्फ दो तरह के Variants देखने को मिलते हैं– Excite and Exclusive.
  8. Security and Feature – इस कार में आपको Six airbags, ABS with EBD, Electronic Stability Control, एक 360-Degree Camera और Hill Descent  Control भी देखने को मिलता है।
  9. Price – यह कार आपको 23.38 से 27.40 Lakh के बीच के वजट में मिल मिल जाती है।

Also Read: 10 best Indian SUV cars हिन्दी में

Hyundai Kona Electric

Hyundai Kona Electric

  1. Battery Capacity – इस कार में आपको 39.2kwh की Battery Capacity मिलती है।
  2. Driving Range – यह कार एक बार फुल चार्जिंग में 452km तक चल जाती है।
  3. Power – इस कार में 134.1Bhp तक की पावर दी गयी है।
  4. Charging Time – यह कार 6.16घंटे में शून्य से 100 तक चार्ज हो जाती है।
  5. Boot Space – इस कार में 332L तक का बूट स्पेस मिलता है।
  6. Transmission – यह कार सिर्फ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में ही आती है फ्रंट व्हील ड्राइव के साथ।
  7. Variants – इस कार में हम लोगों को केवल एक ही Variant देखने को मिलता है।
  8. Security and Feature – इस कार में आपको Six Airbag, ABS और EBD, 7-Inch Touchscreen Infotainment System, Sunroof, Auto AC with Rear Vents, Wireless Phone Charging, Cruise Control भी देखने को मिलता है।
  9. Price – यह कार आपको 23.84 से 24.03 Lakh के बीच के वजट में मिल मिल जाती है।

BYD E6 Electric

BYD E6 Electric

  1. Battery Capacity – इस कार में आपको 71.7kwh की Battery Capacity मिलती है।
  2. Driving Range – यह कार एक बार फुल चार्जिंग में 415km तक चल जाती है।
  3. Power – इस कार में 93.87Bhp तक की पावर दी गयी है।
  4. Charging Time – यह कार फास्ट चार्जर के द्वारा 1.5 घंटे में शून्य से 100 तक चार्ज हो जाती है।
  5. Boot Space – इस कार में 580L तक का बूट स्पेस मिलता है।
  6. Transmission – यह कार सिर्फ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में ही आती है।
  7. Variants – इस कार में आपको सिर्फ एक ही तरह का Variant देखने को मिलता है।
  8. Security and Feature – इस कार में आपको Four Airbags, ABS with EBD, Electronic Stability Program (ESP), Tyre Pressure Monitoring System (TPMS) और Hill-Assist, 10-inch rotatable Touchscreen Display, Six-Way Manually Adjustable Front Seats भी देखने को मिलता है।
  9. Price – यह कार आपको 29.15 में मिल मिल जाती है।

Conclusion

इस आर्टिक्ल में हम आप लोगों के लिए भारत की Top 10 Electric Cars की एक लिस्ट बताई है। आशा करता हूँ कि जिनमे आपने प्रत्येक गाड़ी के बारे में और उसके फीचर्स के बारे में पढ़ा होगा। यदि आप लोगों को हमारा यह आर्टिक्ल पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों तक जरूर शेअर करें। इसकी जानकारी जैसी और भी कई जानकारियाँ CarsJankari साइट पर दी हुई हैं उनको आप जरूर पढ़ें।
धन्यवाद!