Traction Control System क्या होता है और यह कैसे कार्य करता है?

Traction Control System को हम TCS टेक्नॉलॉजी के नाम से भी जानते हैं। यह एक प्रचलित सुरक्षा फीचर है। TCS आपकी गाड़ी को अनियंत्रित होने से बचाता है तथा खराब रोडों पर गाड़ी को निकालने में मदद करता है। इस आर्टिक्ल में हम आपको Traction Control System क्या होता है? Traction Control System कैसे कार्य करता है? तथा हमें इसकी जरूरत क्यों होती है? इस बारे में पूरी जानकारी होगी।

Traction Control System क्या होता है?

Traction Control System को पहली बार सन 1979 में लाया गया था लेकिन इस सिस्टम को आज भारत वाली गाड़ियों में कुछ समय लग गया। आजकल की गाड़ियों में आप लोगों ने Traction Control System जरूर देखा होगा। इसको हम छोटे शब्दों में TCS तकनीक भी कह देते हैं। आजकल की गाड़ियों की रफ्तार के हिसाब से यह एक बहुत ही प्रचलित और महत्वपूर्ण सेफ़्टी फीचर है जो मुसीबत एवं दुर्घटना के समय बहुत ही काम आ सकता है। यह आपकी कार या बाइक के पहियों को कंट्रोल खोने से रोकता है, जिससे की वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार न हो जाए।

Traction Control System कैसे कार्य करता है?

Traction Control System (TCS) एक Anti Locking Braking System (ABS) का ही एक एडवांस रूप होता है। यह सिस्टम किसी भी wheel में होने वाले बदलाव को मॉनिटर करता है और ABS के ही तरह Brake apply करता है। यह फीचर आपकी गाड़ी को खराब रस्तों पर आराम से निकालने में मदद करता है।
जब भी कभी आपकी गाड़ी कहीं उबड़-खाबड़ वाले रास्ते पर फस जाती है तो Traction Control System आपकी कार को निकालने में कुछ इस तरह मदद करता है जैसे कहीं भी फसने के कारण जब भी आपकी कार का कोई भी पहिया जमीन से कुछ उठने के कारण ग्रिप या कंट्रोल खोता है तो वह बाकी पहियों से एकदम ज्यादा स्पीड पर घूमने लगता है। इस स्थिति में उसे वाकी के पहियों से ज्यादा टार्क मिलने लग जाता है। इस स्थिति में ABS डिजिटल तरीके से उस तेज़ी से घूमने वाले पहिये पर ब्रेक अप्लाई करके दूसरे ओर वाले पहिये को टार्क देने का कार्य करने लगता है। इस पूरी घटना के बाद गाड़ी डिजिटल तरीके से इंजन की पावर को भी कम कर देता है।

TCS images

Traction Control System की जरूरत क्यों होती है?

अगर आप कहीं ज्यादा उबड़-खाबड़ वाले या कींचड़ वाले रास्ते पर गाड़ी को चला रहे हैं तो ऐसे में आपकी गाड़ी कहीं फस जाती है तो उस स्थिति में यह सिस्टम आपकी गाड़ी को वहाँ से बाहर निकालने का कार्य करता है। इस सिस्टम का सबसे ज्यादा उपयोग बर्फीले तथा बरसात वाले मौसम में उपयोग होता है क्योंकि ज़्यादातर गाड़ी बर्फीले एवं बरसात वाले मौसम में ही फिसलती हैं। इस फीचर के होने से आपकी गाड़ी को गीली सतह एवं रेतीली रस्तों पर कभी भी दिक्कत उठाने की जरूरत नहीं होती है। ऐसे समय में Traction Control System आपकी और आपकी कार की सुरक्षा के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

Also read: भारत में चलने वाली 10 सबसे सही और अच्छी Electric Cars

Conclusion

आप लोगों ने ऊपर लिखे हुए इस आर्टिक्ल में आपने “Traction Control System क्या होता है? यह कैसे करता करता है?” पढ़ा है। इसी तरह की और भी महत्वपूर्ण कारों की जानकारियाँ जो की किसी भी वाहन धारक के लिए जरूरी होती है। वे सब CarsJankari.in वैबसाइट पर दीं गईं हैं।
यदि आप लोगों को यह आर्टिक्ल पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों तक जरूर शेअर करें ताकि यह महत्वपूर्ण जानकारी उन तक पहुँच सके।
धन्यवाद !