Car में Cruise Control क्या होता है और यह कैसे कार्य करता है?

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में प्रत्येक चीज़ के साथ साथ कार की तकनीकें भी Advance और Upgrade हो रहीं हैं। इन्हीं तकनीकों में से एक तकनीक है Cruise Control । आज की तारीख में कई गाड़ियाँ इस तकनीक के साथ आतीं हैं। गाड़ियों में दिये हुए इस Feature से गाड़ियों को Highway तथा लंबे एवं खाली रास्तों पर गाड़ी को चलाना बहुत आसान हो गया है। यदि आपकी गाड़ी में यह Feature है तो इससे आप अपनी गाड़ी को बिना Accelerator दवाए एक निश्चित Speed पर गाड़ी को चला सकते हैं। इसमें होता यह है कि आपकी गाड़ी का Accelerator एक निश्चित Speed पर Lock हो जाता है तथा इसको इसी उद्देश्य से बनाया गया है।

Cruise Control क्या होता है?

जब कोई व्यक्ति Cruise Control जैसे शब्द को सुनता है तो ऐसा लगता है कि यह पता नहीं किस चीज से जुड़ा हुआ शब्द होगा लेकिन असलियत यह है कि यह एक गाड़ियों में आने वाली Technology है जो कि आपकी गाड़ी को चलाने में आपकी मदद करती है तथा आपको सुरक्षित महसूस कराती है। यह तकनीक आपको कहीं लंबे सफर पर जाने पर हर समय एक्सलरेटर पर पैर रखने कि झंझट से मुक्ति देता है और इससे किसी भी वाहन को चलाने वाले व्यक्ति को काफी आराम देता है।

Cruise Control कैसे काम करता है?

Cruise किसी कार की स्पीड को उस तरह से Control में करता है जैसे कि हम करते हैं। हम Accelerator की एक स्थिति को सेट कर देते हैं तथा जब भी हम किसी गाड़ी को चलाने के लिए Start करते हैं तो एक्सलरेटर को दवाने पर गाड़ी आगे बड़ती है तथा हम चाहते हैं की गाड़ी आगे न बढ़े तो एक्सलरेटर को हम नहीं दवाते हैं। साफ शब्दों में कहें तो Accelerator को दवाते हैं या छोड़ते हैं जिससे की गाड़ी आगे की ओर बढ़ती है। लेकिन Cruise Control में ऐसा नहीं होता है। Cruise Control में केवल एक Cable के ही सहारे से इसको Throttle Valve को कंट्रोल किया जाता है और यही कार्य हम Accelerator को दवाकर करते हैं। Throttle Valve किसी भी गाड़ी में हवा की Supply को Control करके Engine की Power और उसकी Speed को Control करता है। यह, यह भी तय करता है की इंजन में कब और कितने Pressure की जरूरत है।

Cruise Control से Speed Control कैसे की जाती है?

जिस भी किसी गाड़ी में यदि यह तकनीक दी गयी होती है तो उसको Enable तथा Disable करने का Switch उस गाड़ी के Steering पर ही दिया होता है जिससे गाड़ी को चलाने वाला व्यक्ति आसानी से गाड़ी की Speed को कंट्रोल कर सकता है। इसमें Option On/Off/Set/Excel और Cast जैसे ऑप्शन गाड़ी की Steering में ही दिया हुआ होता है। अगर हम इसको एक तरफ दवाएंगे तो गाड़ी की Cruise Speed बढ़ती है इसके विपरीत दिशा में बटन को दवाने से Speed घटती है। Security को देखें तो जैसे ही आप Accelerator पर पैर रखते हैं तो Cruise Control का स्विच का कार्य करना बंद कर देता है। आप एक समय में Cruise Control या Accelerator में से किसी एक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Adaptive Cruise Control क्या होता है?

अगर देखा जाए तो सिर्फ Cruise Control काफी पुरानी तकनीक हो गयी है आज के दिनों में गाड़ियों में Adaptive Cruise Control (ACC) जैसी तकनीक आने लगीं हैं। यह तकनीकें तेज़ी से प्रचलित हो रहीं हैं। यह गाड़ियों में Automatic तरीके से स्पीड को Manage करने का कार्य करता है। यह Cruise Control के साथ साथ कुछ अन्य तकनीकियाँ भी आ जातीं हैं। इसमें गाड़ी की स्पीड अपने आप बढ़ती एवं घटती है।

Also Read: सेडान, हैचबैक और एसयूवी गाड़ियों में क्या अंतर है?

Adaptive Cruise Control कैसे कार्य करता है?

Adaptive Cruise Control (ACC) एक बहुत ही गाड़ियों में आने वाली अच्छी तकनीक है तथा यह कम दाम वाली गाड़ियों में देखने को भी नहीं मिलता है। यदि आपकी गाड़ी में यह तकनीक है तथा आप कहीं भी लंबी यात्रा पर जा रहें हैं तो आप अपनी गाड़ी की अधिकतम स्पीड सेट कर सकते हैं। इन गाड़ियों में Radar तथा ADAS जैसी भी तकनीकें होतीं हैं जो आगे हमें Traffic Light एवं हल्का फुल्का मोड़ आने पर आगे लगे Sensors की मदद से गाड़ी थोड़ा बहुत Turn भी हो जाती है। Traffic Light या आगे चल रही गाड़ी के हिसाब से यह गाड़ियाँ अपनी स्पीड को Automatic Manage करती है।

Conclusion

यदि आपको Cruise Control के बारे में जानकारी अच्छी लगी है तो आप अपना Experience Comment करके Share कर सकते है और आप इस वैबसाइट CarsJankari से अपने लोगों तक भी इस Important जानकारी को share कर सकते है।